Monday, November 20, 2017

मेरी शताब्दी ट्रैन यात्रा 20 नवंबर 2017

आज 20 नवंबर को मैं अजमेर से नई दिल्ली शताब्दी से यात्रा कर रहा हूँ । यात्रा के दौरान के कुछ विशेष पलों को यहां वर्णन कर रहा हूँ एक भारतीय लड़का आया और बोला कि क्या आप अपनी सीट बदलेंगे C2 से C7 मैंने पूछा क्यों तो बोले की मेरे साथ विदेशी है और उसे पता नही चलेगा कि कहां उतारना है । मैंने कहा कमाल है विदेश से यहां आ गया और अब अजमेर से दिल्ली में कहां उतारना है ये पता नही चल पाएगा उसे ? किसे वेवकूफ समझते हो भाई उसे या मुझे ? इसपर वो बोला कि चेंज कर सकते हैं कि नही मैंने कहा नो सॉरी । सामने वाली सीट पर बैठी आंटी लगभग 10 रिस्तेदारों को वीडियो कॉल करके बता और दिखा चुकी हैं कि वो शताब्दी में यात्रा कर रही हैं जो सबसे अच्छा ट्रैन है और इसमें सभी सुविधाएं है । ट्रैन और प्लेटफार्म पहले से अधिक साफ सुथरा हो गया है । देश बदल तो रहा है लेकिन कुछ लोगों को पता नही क्यों दिखाई नही देता । पहले लोग स्टेशन आते ही भीड़ और गंदगी से परेशान होते थे अब wi fi के कनेक्शन ढूंढते हैं ।